WelCome you Fast CSC and CSC Academy Fatehabad

Happy New Year 2019, हरियाणा डाक सेवक पद हेतु जरूरी कम्प्यूटर कोर्स के लिए संपर्क करे फास्ट सी एस सी फतेहाबाद, Train Booking, Bijli Bill, online Payment, Air Ticket, Cinema Ticket, Past Years Income tax ITR, Gst Retun, Pesticides and Seed Licencing,Passport,Voter Card,Aadhar Card,Old age,Penssion,All Type Insurance,Bima,Basic Computer Course,Pmgdisha Course,Dish Recharge,Labour Copy,Gass Connection, ant all other services: Contact us,Cell 9416107685,fastcsccenter@gmail.com, www.fastcsc.online,Head office Street No 9 Kirti Nagar Road Fatehabad

Sunday 25 June 2017

ONLINE FAST CSC CENTER



Fast Csc Center Fatehabad
Door to Door Facility available here 

       अच्छे दिनो का अहसास ! अब सरकार आपके घर के पास !! 


CSC CENTER ई-डिस्टिक्ट परियोजन/ ई-गवरनेन्स योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित जन सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करके सर्व सुलभ बनाने का है। जिस्से आम जनता के सभी सरकारी कार्य बिना कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाए कम से कम कागजी कार्यवाही से कम लागत में उनके घर के नजदीक पूरे हो सकें । ई-डिस्टिक्ट परियोजना भारत सरकार की परियोजना है , जिसमें कि सभी तरह के प्रमाण पत्र ,पैन कार्ड, वोटर कार्ड,राशन कार्ड प्रणाली,आधार कार्ड,खेती बाडी सवास्थ एंव सलाह,पेन्शन,वितीव मदद,सवास्थ सेवाएं ,पैनशन वितरण, राजस्व वाद,सकूल में पंजीकरण,कालेज में आन लाईन पंजीकरण, रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण,शिकायतें एवं सूचना अधिकार,,ड्राईवर लाईसैंन्स, बेरोजगारी भत्ता,कन्यादान,शादी हेतु मदद के लिए आवेदन, रेल व हवाई टिकट बुकिंग,आयकर रिटर्न, ,खेती डाक्टर,जानवरों के डाक्टर की सलाह व इलाज,पी.जी.आई या अपोलो असपताल की पर्ची सुविधा,किसानों के लिए मिट्टी-पानी की जांच,उत्तम बीज व मशीनरी बुकिंग की सुविधा,संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है।
इन सभी सेवाओं का हस्तान्तरण जन सुविधा केन्द्र  CSC CENTER के माघ्यम से आपके घर की चोखट के नजदीक  तहसील से कम दाम पर बिना परेशानी के उपलब्ध किया जा रहा है।

फ़ास्ट सी.एस.सी सैंन्टर वार्ड नं-19 भाटिया कलोनी फ़तेहाबाद 9017619037 ,  9416107685, Email   fastcsccenter@gmail.com
 
>>    पैन कार्ड,    -यहां पैन कार्ड सरकारी रेट पर बनाए जाते हैं।
>>  जन्‍म प्रमाणपत्र प्राप्‍त करना
>>   राशन कार्ड  -यहां साधारण व बी.पी.एल राशन कार्ड  के फ़ार्म ,नए बनाने ,गलती सुधारने ,सदस्य जोडने या कटवाने तक के सभी कार्य किए जाते हैं।
>> आधार कार्ड - आधार कार्ड की गलती सुधारने,पता बदलवाने तक के सभी कार्य किए जाते हैं ।
>>  वोट पंजीकरण- यहां पर नया वोट पंजीकरण,पता बद्लना,वोट ट्रांसफ़र ,व वोट कटवाने का कार्य किया जाता है ।
>>  जाति प्रमाणपत्र- यहां पर जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जाता है इसके लिए तहसील जाने की जरूरत नही है ।
>>  आय प्रमाणपत्र- यहां पर आय प्रमाण पत्र  बनाने का कार्य किया जाता है इसके लिए तहसील जाने की जरूरत नही है ।
>> निवास प्रमाणपत्र- यहां पर निवास प्रमाण  पत्र बनाने का कार्य किया जाता है इसके लिए तहसील जाने की जरूरत नही है ।
 >>  पासपोर्ट/वीजा- यहां से आप पासपोर्ट व वीजा आवेदन कर सकते है ।
>>  कन्यादान आवेदन- बेटी की शादी के लिए गरीब परिवार कन्यादान के लिए आवेदन का सारा कार्य यहीं से हो जाता है।
>> शादी पंजीकरण- अपने बेटे या बेटी की शादी के बाद उसका शादी पंजीकरण करवाना अति जरूरी है यह कार्य यहीं से हो जाता है।
>>  बिजली बिल-अपने बिजली के बिल की अदायगी के लिए आपको अब बिजली घर जाने की जरुरत नही है मात्र कुछ फ़ीस अदा करके आप यहा से बिल भर सकते है।
>> पानी, सीवर बिल -अपने पानी व सीवर के बिल के बिल की अदायगी के लिए आपको अब कहीं जाने की जरुरत नही है मात्र कुछ फ़ीस अदा करके आप यहा से बिल भर सकते है।
>> नया पानी , सीवर कनैक्शन- नया पानी या सीवर कनैक्शन आप यहीं से आवेदन कर सकते हैं ।
>> रेळ टिकट बुकिंग-आप यहां से अपनी यात्रा के लिए टिकट का रिजर्वरेशन करा कर निशचिंत हो सकते है ।
>>   हस्पताल पर्ची बुकिंग-अपनो किई किसी भी बडी या छोटी बिमारी की काउंस्लिंग/इलाज के लिए अपोलो या किसी भी बडे नामी गिरामी असपताल मे आग्रिम बुकिग करा सकते है।

>>डाक्टर सलाह व दवा बुकिंग- मोदी सरकार की खास कर गरीबो के लिए चलाई गई टैली मैडीसन तकनीक के जरिए अपनो की बिमारी काउंस्लिंग/इलाज के लिए बडे नामी गिरामी असपताल के डाकटर खुद फ़ोन करके आपकी काउंस्लिंग/ तहा उचित इलाज करते है।
>> आनलाईन समान खरीद -आप अपनी जरुरत का कोई भी नामी गिरामी कंपनी का सामान बाजार से ससते भाव मे कम रेट पर आनलाईन तरीके से खरीद कर लाभ उठा सकते हैं।
>> रोजगार पंजीकरण   -कोई भी पढा लिखा बेरोजगार युक या युवती अपना नाम रोजगार कार्यल्य मे पंजीकरण कराने के लिए यहां से आवेदन कर सकता है ।
>> वृद्धावस्था पेंशन-  अब वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन व रजिसट्रेशन कराने के लिए कोर्ट के चक्कर लगाने की जरुरत नही है आप यहीं से वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन व रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
>> रीचार्ज, -  सभी तरह के मोबाईल रीचार्ज यहा पर किए जाते हैं ।
>>  डिश रीचार्ज  -सभी तरह के डिश रीचार्ज किए जाते है
>> जमाबंदी नकल-आप यहां से अपनी जमीन या पलाट की जमांबंदी नकल का रिकार्ड निकलवा सकरे है।
>>  रजिस्ट्री नकल-आप यहां से अपनी जमीन या पलाट की रजिस्ट्री की नकल का रिकार्ड निकलवा सकरे है।
>>  इंत्काल नकल-आप यहां से अपनी जमीन या पलाट का इंत्काल करवा सकते हैं नकल का रिकार्ड निकलवा सकरे है।
>>   किसान सेवा केन्द्- अब किसान भाई अपनी खेती को उन्नत तकनीक से करने के लिए यहां पर मिट्टी पानी का सैम्पल चैक करवाने का अवेदन कर सकते है ।खेतीबाडी डाक्टर से उच्त सलाह फ़्री में ले सकते है तथा उन्नत किसमो के बीज व दवा का आडर दे कर घर बैठे मंगवा सकते है।
>>    सबसिडी पर खेती उपकरण  -किसान अब यहां से नई किसम के खेती के उपकरण सबसिडी पर सीधे सरकार से खरीद सकते है।
>>   मुनादी लाउड स्पीकर/ /डी.जे मनजूरी,धरना,जलसा,सभा की मनजूरी   सर्क्स,खेल,मैच की मनजूरी लेने के लिए यहीं से आवेदन कर सकते हैं  इसके लिए तहसील जाने की जरूरत नही है ।
>>    फ़सल बीमा
>>    बीमा      
>>   ओपन सकूल दाखिला-
>>   बेरोजगारी भत्ता फ़ार्म  
(Branch डी.एस.पी रोड 9896117444)
 

Online Herbal product by pantjali
Share:

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Support